धनबाद। धनबाद के बीसीसीएल एरिया 5 अंतर्गत वासदेवपुर कोलियरी में चल रहे आउटसोर्सिंग में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार की मांग को लेकर असंगठित मजदूर संघ ने पदयात्रा निकाल पर प्रबंधन से बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की। और लोयाबाद थाना का घेराव कर अपनी बातों को रखा।
सीटू के धनबाद जिला सचिव मानस चटर्जी ने कहा कि प्रबंधन झंडा का रंग देखे बगैर बेरोजगार मजदूरों को उनका हक दे। प्रबंधन की मनमानी को बर्दाश्त नही किया जाएगा।असंगठित मजदूर संघ के पैदल मार्च के दौरान जमकर नारा लगया गया और मजदूर एकता और अपने हक की आज़ाद उठाई। असंगठित मजदूर संघ ने वासदेवपुर कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग में सरदारी को लेकर विवाद चल रहा और उसीके समाधान को लेकर मजदूरों ने लोयाबाद थाना का घेराव किया। थाना प्रभारी ने कहा कि सरदारी को लेकर विवाद है दोनों पक्षों को एसडीओ के समक्ष ही वार्ता कर समाधान के लिए कहा गया है.