छत्तीसगढ़ / बिलाईगढ़ (अभिषेक शावल) अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने बँग्लाभांठा यात्री प्रतीक्षालय के पास नियमितीकरण करने को लेकर प्रदर्शन किया,,सफाई कर्मचारियों ने यात्री प्रतीक्षालय से रैली निकाल एस डी एम कार्यालय पहुँचा ,, जहाँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अपनी जायज मांग पूर्ण करने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा,,
वहीं सफाई कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि चुनाव से पहले माननीय मुख्यमंत्री महोदय व माननीय टी एस सिंहदेव ने नियमितीकरण करने का आश्वासन दिया था. परन्तु आज काँग्रेस की सरकार बने 3 साल पूर्ण होने को है लेकिन सरकार हमारी मांगों को अब तक पूर्ण नहीं किया गया. साथ ही साथ आगे कहाकि 2200दो हजार दो सौ रुपए मासिक वेतन है और वेतन समय पर नहीं मिलते जिसके कारण उन्हें परिवार का भरण पोषण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।