छत्तीसगढ़ / रायपुर (अभिषेक शावल) राजधानी पुलिस ने चांदी और तांबे का जखीरा बरामद किया है रायपुर के कबीर नगर थाना ने बड़ी कारवाही करते हुए मौके से ढाई करोड़ कीमत की 383 क्विंटल चांदी और 2 लाख रुपए कीमत का 2 टन ताँबा बरामद किया है देर रात पुलिस ने सोंनडोंगरी नाला के पास ज्योतिका रिफायनरी पर दबिश देकर रिफायनरी संचालक अभिषेक जैन को गिरफ्तार किया, बीते दिन पुलिस को सूचना मिली थी सोंनडोंगरी के ज्योतिका रिफायनरी के बंद कमरे अवैध रूप से चांदी और तांबे को गलाया जा रहा है मुखबीर की सूचना पर साइबर सेल और थाना कबीर नगर की सयुक्त टीम ने कारवाही की है !
Categories: