कांड्रा/ कांड्रा थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर मेन रोड स्थित जी 99 गुड्स दुकान में बुधवार की रात चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए दुकान की छत पर लगी प्लास्टिक के सीट को हटाकर हजारों रुपए मूल्य के सामान चुरा लिए. गुरुवार सुबह जब दुकान के स्टाफ चंदन कुमार सुबह 9 बजे दुकान का शटर खोला तो, अंदर का नजारा देखकर होश उड़ गए.
दुकान के अंदर लोहे की अलमारी बीच में रखी हुई थी और ऊपर से सीट को हटाकर. चोरों ने लोहे की अलमारी का उपयोग सीढ़ी के रूप में किया. और दूकान में प्रवेश किये । स्टाफ द्वारा तत्काल इसकी सूचना दुकान के संचालक मुन्ना यादव को दी गई, साथ ही स्थानीय थाना प्रभारी को भी मामले की जानकारी दी गई . जिसके बाद कांड्रा थाना से सब इंस्पेक्टर अमित कुमार घटना स्थल पर पहुँचे और घटनास्थल का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि उक्त दुकान में केवल 99 रुपए में सभी प्रकार के सामानों की बिक्री होती है, जहां दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है. दुकान संचालक के मुताबिक चोरों ने मुख्य रूप से कपड़ा, जूता, चप्पल,स्टील के बर्तन प्लास्टिक के डिब्बे, मसाला दानी इत्यादि पर हाथ फेर दिया.