कांड्रा / सरायकेला थाना अंतर्गत सराइकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर गोपीडीह ग्राम से स्कूटी पर बकरी चुरा कर भाग रहे दो बदमाशों का ग्रामीणों ने पीछा किया और कांड्रा स्थित टोल प्लाजा के पास उन्हें धर दबोचा I इस बीच मौके पर से एक बदमाश भागने में सफल रहा I दूसरे को स्कूटी और बकरी समेत पकड़ कर ग्रामीणों ने पहले उसकी धुनाई की और उसे कांड्रा पुलिस को सौंप दिया I बताया जाता है कि गुरुवार सुबह 9 बजे गोपीडीह ग्राम के समीप मुख्य सड़क पर कुछ लोग खड़े थे I इसी बीच स्कूटी सवार दो युवक सरायकेला की तरफ से आए और आगे पुलिया के नजदीक चर रही एक बकरी को स्कूटी पर बैठा कर भागने लगे I ग्रामीणों ने शोर मचाया और उनका पीछा किया I इस बीच कुछ मोटरसाइकिल सवार राहगीरों ने भी उनका साथ दिया और बदमाशों को टोल प्लाजा के समीप घेर लिया I इस बीच मौके का लाभ उठाकर उनमें से एक फरार होने में सफल रहा I पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम जाकिर हुसैन निवासी धातकीडीह जमशेदपुर बताया I जप्त स्कूटी भी संदेहास्पद लग रही है I स्कूटी पर अंकित नंबर परिवहन विभाग के डाटा से मेल नहीं खाता I उसके मुताबिक स्कूटी पर पल्सर बाइक का मोबाइल नंबर अंकित है I फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है