झारखण्ड / सिन्दरी आज सुबह 7:00 बजे मंडलीय क्रीड़ा संघ, पूर्व मध्य रेलवे धनबाद और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद द्वारा संयुक्त रुप से “फिट इंडिया फ्रीडम रन” के तहत हिल कॉलोनी स्थित ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा दो के कार्यालय से एक दौड़ लगाई गई, जो हिल कॉलनी पूरा घूमते हुए स्टेशन रोड होते हुए धनबाद स्टेशन पहुंचे। इस जागरूकता अभियान का मूल उद्देश्य है कि रेल कर्मचारियों को स्वास्थ रखना। यह अभियान धनबाद मंडल के साथ-साथ पूरे भारतीय रेल में सभी स्टेशनों पर पालन किया जा रहा है। जैसा कि आपको मालूम है कि आजादी का अमृत महोत्सव बस पालन किया जा रहा है। इसी के तहत अब भारतीय रेल का 13 अगस्त से 2 अक्टूबर 2021 तक फिट इंडिया फ्रीडम रन पालन किया जा रहा है। इसी के तहत आज यह कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के साथ-साथ इस अवधि में स्वच्छता अभियान का भी पालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आज विशेष रूप से टीके साहू, नेताजी सुभाष, एसके सिंह, ए के दा, एन के खवास, परमेश्वर कुमार, राजू चौबे, सोमेन दत्ता, रंजीत यादव, पिंटू नंदन, धुरंधर यादव, आरके प्रसाद, विनोद कुमार, शिवकुमार, बी एम सिंह, एस मंजेश्वर राव, विमल मंडल, एके दास सीएस प्रसाद, रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार और विश्वजीत मुखर्जी आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।