छत्तीसगढ़ / बेमेतरा (अभिषेक शावल) ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर ठेकेदार ने मांगे किसान से 10 हजार की रिश्वत । किसान ने लगाई अपनी समस्या की गुहार कलेक्टर से। पूरा मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लाक के ग्राम बोरतरा का है। जहां पीड़ित किसान कौशल साहू ने अपनी खेत पर ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली विभाग में आवेदन लगाया था। जहां से ठेकेदार राम मंडली द्वारा किसानों से 10 हजार की मांग की पैसा दोगे तब ट्रांसफार्मर लग पाएगा। पीड़ित किसान कौशल साहू ने 6 हजार ठेकेदार को नगद दिया। उसके बावजूद राम मंडावी ठेकेदार ने बार-बार किसान को 4 हजार और देने की मांग कर रहा था। जिससे हताशा होकर किसान कौशल साहू ने कलेक्टर से अपनी समस्या को लेकर गुहार लगाई। लगातार बिजली विभाग के मनमानी के चलते किसान काफी परेशान है। वही ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर अवैध वसूली बेमेतरा जिले में जोरों पर है। देखना यहाँ होगा ऐसे ठेकेदार के ऊपर आखिर प्रशासन क्या कार्रवाई कर पाती है…..?