छत्तीसगढ़ / भिलाई (अभिषेक शावल) निजी डॉक्टरों की कमीशन खोरी का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर आज कांग्रेस युवा नेता सादिक रजा के नेतृत्व में युवाओं ने रानी अवंतीबाई चौक में धरना प्रदर्शन कर अपना रोष जताया।वही उनका कहना था कि मरीजो को असत्य जानकारी देकर अपने चहेते जांच केंद्रों में जांच कराने बाध्य कर अनाधकृत धन वसूली और उनके चहेते जांच केंद्रों के अलावा दूसरे जांच केंद्र से जांच करवाने पर बुरा भला कहकर प्रताड़ित किया जाता है।ऐसा ही एक मामला कोहका निवासी तस्लीम खान का है जहाँ चहेते जांच केंद्र की महंगाई को देखते हुए जब तस्लीम खान ने आधी कीमत पर टेस्ट करवाकर रिपोर्ट दिखाया तो डॉक्टर राजेश पी भड़क गए। क्योंकि उनको वहाँ से कमीशन नही मिलता । वही इस मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने जांच किये जाने को लेकर कलेक्टर के नाम स्मृति नगर चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौप जांच कर कारवाही किये जाने की मांग की है।