वासेपुर से भूली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क आजाद नगर मोड़ के पास पुलिया धसने से मचा था हड़कंप

झारखण्ड / धनबाद भूली से वासेपुर तथा धनबाद को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कल बीते दिन तेज बारिश के कारण अचानक आजाद नगर स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से मची हड़कंप सैकड़ों ग्रामीणों ने तथा पार्षद प्रत्याशी और धनबाद के माननीय विधायक राज सिन्हा जी कल पुलिया क्षतिग्रस्त होने से और सभी लोग पहुंचे थे और स्थानीय प्रशासन के द्वारा वहां के लोगों ने थाना में अवगत कराया गया फिलहाल भारी वाहन पर रोक लगा दिया जाए प्रशासन की ओर से पहल तो की गई बैरियर इत्यादि वहां लगा दिया गया मगर वहां सुरक्षा के नाम पर कोई भी जवान मुस्तैद नहीं  दिखे और पुलिया इस कदर छतिग्रस्त हुई है लगातार बारिश होने से पूरा पुल टूट सकती है और बड़ी घटना की संकेत बन सकते हैं वहां के सभी ग्रामीण यह मांग किया था स्थानीय प्रशासन से कि भारी वाहन पर फिलहाल रोक लगा दिया जाए जिससे पुल की स्थिति अभी ठीक रहे मगर सभी की बातों को अनदेखी करते हुए प्रशासन की ओर से कोई भी जवान वहां मुस्तैद नहीं रहे जिसका नतीजा रात से ही भारी वाहनों का आवाजाही हो रही है और वहां के सभी नागरिक मुख दर्शक बने हुए हैं और इंतजार कर रहे हैं किसी बड़ी घटना होने की आज सुबह भारी बारिश के बीच कई भारी वाहन उस पुलिया के बीच से गुजरी मगर सभी ने अनदेखी किया !

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *