धनबाद / कतरास गैंगस्टर अमन सिंह के अपराधियों के द्वारा कतरास निवासी नीरज तिवारी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या कर देने तथा शनिवार को विधायक के करीबी कोयला कारोबारी डब्लू माथा को व्हाट्सएप कॉल कर धमकी देने के बाद कतरास पुलिस द्वारा अचानक प्रसिद्ध उद्योगपति प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में पुलिस जवानों की तैनाती कर देने से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है। पुलिस पंप मालिक से बंद कमरे बातचीत कर जानकारी ली। ओर पंप के बाहर चार जवानों को तैनात कर दिया। चर्चा है कि अमन गैंग के निशाने पर कतरास बाघमारा सहित अन्य इलाके के कई व्यावसाई है।जिसको लेकर पुलिस इलाके में एलर्ट मुड़ में है। प्रदीप खेमका ने कहा कि पता नहीं क्यों पुलिस तैनात किया गया है पुलिस आज हमसे मिलकर किसी के फोन आने की बारे में जानकारी ले रहे थे। उन्होंने धमकी भरे फोन कॉल आने से साफ इनकार किया है। इस बाबत जब कतरास थाना प्रभारी रासबिहारी लाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।