गम्हरिया। झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेन्दू महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे पर सफल होकर राज्य को विकास के रास्ते पर खड़ा कर दिया है। उद्योगों का विकास, बेरोजगारी से निजात, कृषि के क्षेत्र में क्रांति से लेकर विकास की अनगिनत योजनाओं का जाल बिछा दिया है। शुक्रवार को सरना उमूल परिसर में सरकार के कई निजी क्षेत्र में 75% स्थानीय लोगों को नौकरी देने, टाटा स्टील आईटीआई और डिप्लोमा में भर्ती हेतु अहर्ता में शत प्रतिशत स्थानीय लोगों को शामिल करने समेत सरकार के अन्य सकारात्मक निर्णय को लेकर आयोजित बैठक में महतो ने आदिवासी मूलवासियों को मिले सौगात पर खुशी जाहिर की। कहा कि झामुमो के कार्यकर्ताओं के संघर्ष का फल है कि सरकार ने यह फैसला लिया है। इसका सबसे अधिक फायदा युवाओं को मिलेगा। मौके पर केंद्रीय सचिव रंजीत प्रधान ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद नियोजन के क्षेत्र में मिली इस सफलता का श्रेय मंत्री चम्पई सोरेन को जाता है। उनके प्रयास एवं दिशा निर्देशन से निजी कंपनियों में यह अवसर प्रदान हुआ है। अब आदिवासी-मूलवासियों के बच्चे बेरोजगारी का दंश नहीं झेलेंगे। भोमरा मांझी ने कहा कि निजी क्षेत्र के रोजगारों में 75% झारखण्डी युवाओं को रोजगार अनिवार्य किया जाना एक ऐतिहासिक फैसला है।
लड्डू वितरण कर निकले जुलूस
बैठक के बाद सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए लड्डू वितरण कर जुलूस निकाला गया। इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर व आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ.शुभेन्दू महतो, केंद्रीय सचिव रंजीत प्रधान, गोरा बर्मन, रामदास टुडू, दीपक मंडल, भोमरा मांझी, उदय मार्डी, मोहन बास्के, राम हांसदा, बीरेंद्र प्रधान, महेश्वर महतो, अमृत महतो, शंकर मुखी, बंकिम चौधरी, अनिल सोरेन, सुभाष करुआ, बी टी दास, राजेश भगत, राजेश गोप, अविनाश सोरेन, दीपक नायक आदि उपस्थित थे।