गम्हरिया। राष्ट्रीय करणी सेना की बैठक में रंजन सिंह उर्फ छोटू को जिला प्रभारी मनोनीत किया गया। सेना के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के निर्देश पर आयोजित बैठक में समाज के विकास एवं उत्थान का संकल्प लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि संगठित समाज से ही विकास संभव है। यह सेना जाति, समुदाय से ऊपर उठकर प्रत्येक जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनमोहन सिंह राजपूत ने कहा की समाज के विकास में करणी सेना का अनमोल योगदान है। विकास से ही मानव का कल्याण संभव है। राजपूत करणी सेना समाज के हर तबके के लोगों के साथ विकास की भागीदारी में सहयोग करेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सह प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत को सर्वसम्मति से कोल्हान का संरक्षक बनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों युवाओं ने रंजन सिंह के नेतृत्व में सेना की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में झारखंड प्रदेश संयोजक विनय सिंह, कोल्हान संरक्षक मनमोहन सिंह राजपूत, गुड्डू सिंह, अनय सिंह, प्रशांत सिंह, गुड्डू सिंह, छोटू सिंह, जितेंद्र सिंह, राहुल सिंह, बंटी सिंह, पवन सिंह समेत काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।