मेकाहारा अस्पताल का आचानक निरिक्षण करने पहुंचे स्वाथ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

रायपुर/ छत्तीसगढ़/ स्वाथ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज मेकाहारा अस्पताल का आचानक निरिक्षण करने पहुंचे | इस दौरान मेकाहारा में बन रहे आधुनिक प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग का निरिक्षण किया | अस्पताल प्रबंधन से हर एक जगह और जांचों की जानकारी ली | प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में आधुनिक प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग शुरू होने जा रहा है | यह विभाग स्पेशल ICU और अन्य सुविधाओं से लैस रहेगा | प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग लगभग बनकर पूरी तरह से तैयार है | इसमें महिलाओं को निशुल्क सभी सुविधाएं मिलेगी | स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में चाहे वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो जिला अस्पताल हो इसमें बेहतर सुविधा नागरिकों को उनके ही पैसे जो टैक्स के रूप में देते हैं उनसे मिल सके उन्हें जेब से खर्चा ना करना पड़े एक प्रयास है | उन्होंने बताया कि कई बार ऐसी स्थिति आता है कि प्राइवेट अस्पताल में जाए तो ज्यादा सुविधा उन्हें मिलेगी तो उनको ध्यान में रखते हुए यहां एक कदम है कि साफ-सुथरी और अच्छी दिखने वाली व्यवस्था हो | उन्होंने बताया कि गुणवत्ता देने की क्षमता में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों में कतई कमी नहीं है | जो बिल्डिंग है इसमें सुधार लाकर लोगों का विश्वास अर्जित करना और सरकारी सुविधाओं में भी बेहतर गुणवत्ता की सेवा वह ले सकते हैं यहां हमारा प्रयास है |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *