कांड्रा:भारतीय आदिवासी भूमिज समाज का प्रतिनिधि मंडल महासचिव दिनेश सिंह सरदार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर समाजिक व भाषाई विकास को लेकर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा है. सौपे ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य में भूमिज को जनजाति के रूप में पुरे राज्य में सुचीबद्ध किया जाय. भूमिज भाषा एवं ओन अनोल लिपि से प्राथमिक स्तर की शिक्षा को व्यवहारिक रूप से लागु किया जाय. भूमिज भाषा के मातृभाषा की शिक्षकों की बहाली शुरू की जाय, भूमिज भाषा को आठवीं अनुसूची में दर्ज कराने हेतु झारखंड द्वारा केंद्र सरकार को अनुशंसा को भेजा जाय एवं झारखंडी एवं क्षेत्रिय भाषा के विकास के लिए जनजाति भाषा साहित्य एकेडमी का गठन किया जाय.इसके अलावे भूमिज भाषा को जेपीएससी में शामिल करने व मैट्रिक के लिए अलग से कोड देने का मांग किया गया.प्रतिनिधि मंडल में मानिक सरदार,मैयालाल सरदार,,सवपन सरदार युद्धिसटिर सरदार सहित अन्य शामिल थे.