रायपुर/छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ सर्व ब्राह्मण समाज ने धार्मिक भावनाए दंगा भड़काने की धारा 153 ए के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है। दरअसल, 30 अगस्त को भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने यूपी के लखनऊ में एक आंदोलन के दौरान मीडिया को बयान दिया था कि ब्राह्मण विदेशी है। वे उत्तरप्रदेश में उनके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे ताकि उन्हें मंदिरों से निकाला जाए। वे गांव गांव जाकर उनका बहिष्कार करेंगे। नंदकुमार बघेल के बयान का यह वीडियो कल यानी चार सितम्बर को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। और वायरल वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उचित कारवाही करने की बात कही है भूपेश बघेल ने कहा की पिता होने के नाते में उनका सम्मान है लेकिन मुख्यमंत्री होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है की उनके ऊपर कारवाही की जाए ।