बेमेतरा/छत्तीसगढ़/ सर्व ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री के पिता पर लगाया अशांति फैलाने का आरोप सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल व शिवम तिवारी नगर अध्यक्ष युवा सर्व ब्राह्मण समाज ने बेमेतरा थाना पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा ब्राह्मण समाज ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि पाटन निवासी वर्तमान में रायपुर निवासी नंद कुमार बघेल उम्र लगभग 70 वर्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों को विदेशी बताया है इसके साथ ही उक्त वीडियो में ब्राह्मणों को विदेशी बताते हुए सभी समाज के लोगों से उनका बहिष्कार करने और गांव में घुसने से रोकने को कहा जा रहा है।
Categories: