सरायकेला / आर्थिक रूप से कमजोर,गरीब जरूरतमंद बच्चों में शिक्षा का हुनर को तराशने में लगी सामाजिक संस्था “गुरुकुल” के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान द्वारा शिक्षक दिवस पर रविवार को खरसावां प्रखंड अंतर्गत संतारी गांव के गरीब जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की गई।शिक्षक दिवस के पवित्र उपलक्ष में श्री चौहान ने देश के उपराष्ट्रपति रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कोटिशःनमन किया एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मजयंती को शिक्षक दिवस के रूप के मनाए जाने की महत्ता के बारे में बताया,साथ ही इस अवसर पर गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान ने कहा कि कोरोना का समय चल रहा है सभी लोग इससे त्रस्त है खासकर गरीब बच्चों के लिए बहुत ही कठिनाई भरा समय है बहुत सारे बच्चे अभाव के कारण पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं एवं उनके माता पिता पाठ्य सामग्रियों को खरीद भी नहीं पा रहे हैं । उन्होने कहा कि गुरुकुल यथासंभव विद्यार्थियों की मदद करने का प्रयत्न करेगा।गुरुकुल परिवार पुरे कोरोनाकाल में जरूरतमंद बच्चों के लिए जगह-जगह जाकर पाठ्य सामग्री वितरित कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे । मौके पर उमेश , विनित ,सरोज, सोम्यम, अनीश, सोनाक्षी, छोटी, रवींद्र इत्यादि इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।