कबीरधाम/ कबीरधाम जिले के वन विभाग का चौकिदार अपनी जान की परवाह न करते हुए दो लंगूरों की जान बचाया है बतादे की भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण नाका के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में दो लंगूर करेंट की चपेट में बुरी तरह चपेट में आ गए थे जिससे करंट से छुड़ाने में लंगूर नाकाम दिखाई दे रहे थे वही पास में ही ड्यूटी में उपस्थित रायसेन सिन्हा जो कि वन विभाग में चौकिदार के पद पदस्थ है जिन्होंने अपने जान की परवाह न करते हुए कुछ ग्रामीणों की मदद से दोनों लंगूरों को करंट से छुड़ाकर लंगूरों की उपचार कराकर वापस जंगल मे छोड़ दिया गया वही जानकारी के बाद वन मण्डलाधिकारी दिलराज प्रभाकर ने चौकिदार राय सेन को सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिए।
Categories: