सड़क किनारे खड़े पेड़ हादसों को न्योता दे रहे हैं। कांड्रा चौका मार्ग के किनारे भारत पेट्रोल पंप के आगे सपन साहू के दूकान के पास सुखा पेड़ हैं जो कभी भी गिर कर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। आप को बताते चले की कांड्रा चौका मुख्यमार्ग के सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे एवं बड़े वाहनों काआवागमन होता है। सपन साव के दूकान के समीप खडा पेड़ खतर बना हुआ है। सुखा पेड़ का आधा हिस्सा सड़क पर है ,जो कभी भी गिरकर लोगों की जान ले सकती है ।
Categories: