प्रबंधन से वार्ता के बाद सिमेवा महामंत्री सुरेन्द्र सिंह ने दी जानकारी
धनबाद : ईस्टर्न कोलफील्ड मुख्यालय सकतोड़िया पश्चिम बंगाल में सिमेवा प्रतिनिधियों के साथ ईसीएल प्रबंधन के बीच वार्ता संपन्न हुई.कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्कर्स एसोसिएशन अपनी मांगों के समर्थन में आगामी 6 सितंबर से 11 सितंबर 2021 तक काला बिल्ला लगाकर विरोध दिवस मनाने की घोषणा किया था. इसी विषय पर शनिवार को लंबी वार्ता हुई.
जिसमें यह सहमति हुआ की 15 दिनों के अंदर में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सभी कोलियरी एवं क्षेत्रों में
सीमेवा प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी और जो समस्याएं जिस स्तर का है उसे हल किया जाएगा.यह भी निर्णय हुआ के 1 नवंबर से मैन पावर बजट के अनुसार सभी कर्मचारियों को वर्गीकरण एवं पदोन्नति किया जाएगा अगर किसी यूनिट या क्षेत्र में किसी कारण बस विलंब होता है तो वह भी 1 नवंबर से ही लागू किया जाएगा.
कैडर स्कीम को पूर्णत: पालन की जाएगी
एक महत्वपूर्ण निर्णय हुआ की मशीनों का मरम्मत एवं बेहतर रखरखाव से संबंधित समस्याओं पर मुख्य अभियंता ईसीएल के साथ सभी क्षेत्रीय अभियंताओं की उपस्थिति में सिमेवा प्रतिनिधियों के साथ वार्ता होगी.
वार्ता में पीके श्रीवास्तव महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध सभी क्षेत्रीय कार्मिक पदाधिकारी एवं मुख्यालय के कार्मिक अधिकारियों के अलावे सिमेवा के केंद्रीय महामंत्री सुरेंद्र सिंह बीसीसीएल के आदित्य नाथ झा कोषाध्यक्ष मजहर अंसारी ईसीएल के अध्यक्ष संजय राय महामंत्री किशोर सिंह उप महामंत्री रंजीत झा के अलावे सभी क्षेत्रों के सचिव एवं अध्यक्ष ने भाग लिया.अंत में प्रबंधन के अपील पर 1 महीने के लिए विरोध दिवस कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया.