अलकडीहा :पंचायत चुनाव को लेकर सुरूँगा में राजस्व कर्मचारियों की ओर से सर्वे का काम शनिवार से शुरू किया गया.इस दौरान कर्मियों ने घर घर जाकर लोगो का डाटा कलेक्ट कर वोटर से मिलान कराया.सुरूँगा पंचायत में कुल तीन हजार छियालीस के आसपास मतदाता है.राजस्वकर्मी हरेराम पासवान ने बताया कि जल्द ही वोटर का काम पूरा कर रिपोर्ट डीसी को सौंपना है.मौके पर मुखिया ललिता देवी,सनातन रविदास,मोनी देवी,कृष्णा महतो,पंचायत सचिव मनोज सिंह,राजस्व कर्मी हरेराम पासवान आदि मौजूद थे.
Categories: