कांड्रा / आनन्द मार्ग आश्रम कांड्रा में आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सराईकेला खरसवाँ एवं पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन हुआ जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला जिसमे 40मरीजो ने भाग लिया इनमे 15 मोतियाबिंद के रोगी पाए गए एवं अन्य को चिकित्सा सलाह दिया गया । मोतियाबिंद पाए गये रोगियो को 6 सितम्बर को दोपहर 12 बजे पूर्णिमा नेत्रालय भेजा जाएगा । शिविर का उद्घाटन गम्हरिया प्रमुख श्रीमति अनिता टुडू ने विज़न सेन्टर का उद्घाटन आनन्द मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनन्दमूर्त्ति जी के प्रतिकृति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया उन्हों ने कहा आनन्द मार्ग का प्रयास जनसाधारण का कल्याण करना है इसी कड़ी में यह विजन सेंटर है जिसमें जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क आँख का चिकित्सा किया जा रहा है । इस मौके पर 50 औषधिय पौधे का भी वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय। के डॉ संस्कृति सिंह, मीरा उराँव एवं आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से गोपाल बर्मन ,, सुनिल आनन्द, बसन्त राम, जितेन बर्मन, सूर्य प्रकाश का सराहनीय प्रयास रहा ।