धनबाद। झरिया असलम अंसारी/ बिहार कोलियरी कामगार युनियन(सीटू) भौरा के एक प्रतिनिधि मंडल सीटू राज्य कमेटी के सदस्य कामरेड शिवबालक पासवान के नेतृत्व में एरिया अपर प्रबंधक श्री ए के दत्ता से मिलकर एक ज्ञापन दिए।
ज्ञापन में मुख्य रूप से एरिया कार्यालय के अंतर्गत एरिया फाइनेंस मैनेजर तथा एरिया पर्सनल मैनेजर नहीं है। क्योंकि पिछले दिन एरिया फाइनेंस मैनेजर का ट्रांसफर दूसरे सब्सिडी में किया गया तथा उनके ट्रांसफर के बाद कोयला भवन से एरिया फाइनेंस मैनेजर तथा एरिया पर्सनल मैनेजर भेजना चाहिए था जो अभी तक नहीं किया गया ।प्रतिनिधि ने कहा कि यह दोनों सवाल को उच्च अधिकारियों के बीच रखें और जल्द डिटेक्शन किया जाए। क्योंकि कार्यालय में काम करने में असुविधाएं हो रही है। जिससे मजदूरों का काम लंबित पड़ता जा रहा है। उसके बाद ज्ञापन के दरमियान दत्ता साहब ने यूनियन के सामने उत्पादन के अपने संकट के बारे में रखें। प्रतिनिधिमंडल में एरिया सचिव कामरेड मोतीलाल हेमराम, उपाध्यक्ष कामरेड दुकालू दास बी.पी., भौरा नार्थ कोलियरी के अध्यक्ष कामरेड मोतीलाल मुरमुर तथा सुनील सुनील मुखर्जी शामिल थे।