कांड्रा के व्यवसाई सह जमशेदपुर के स्वर्णरेखा ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश गुप्ता का शुक्रवार को भुइयांडीह स्थित विद्युत शवदाह गृह मैं अंतिम संस्कार कर दिया गया I वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे I उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर उमड़ पड़ी I उनके मानगो स्थित आवास पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा I वहां से उन्हें भुईयाडीह स्थित बर्निंग घाट लाया गया, जहां शुभचिंतकों ने दिवंगत के अंतिम दर्शन किए I इस मौके पर उनके सहपाठियों से लेकर काफी संख्या में सहकर्मी उपस्थित थे I बता दें कि प्रकाश गुप्ता का बुधवार शाम उनके मांगो जमशेदपुर स्थित आवास पर निधन हो गया था । वे लंबे समय से मुंह के कैंसर से पीड़ित थे और मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल से उनका इलाज चल रहा था और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही थी I बुधवार शाम अचानक उन्हें खासी आई और नाक तथा मुंह से काफी मात्रा में रक्त बाहर निकल गया I आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें टीएमएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया।