कांड्रा स्टेशन में ट्रेनों के रुकने और स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर कांड्रा स्टेशन प्रबंधक स्टेशन मास्टर को ज्ञापन

कांड्रा : कांड्रा स्टेशन में ट्रेनों के रुकने और स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो के नेतृत्व में गुरुवार को कांड्रा स्टेशन प्रबंधक स्टेशन मास्टर एनके पांडे को डीआरएम के नाम का ज्ञापन सौंपा गया है। सौपे गए ज्ञापन में राजेंद्र नगर दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस , टाटा बरकाखाना सवारी गाड़ी ,टाटा आसनसोल मेमू पैसेंजर है ।

यह सब ट्रेनों का ठहराव होते आ रहा था परंतु कोविड-19 महामारी के कारण उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया है ।आपको बता दें कि कांड्रा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 5000 यात्रियों का आवागमन होता है एवं पर्व- त्यौहार एवं अन्य अवकाश के समय औसतन 7000 यात्रियों का प्रतिदिन यहां आवागमन होता है ।पर यह सब सारी ट्रेनों के ठहराव नहीं होने के कारण यात्री परेशान है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा सह पंचायत समिति सदस्य उप मुखिया अनिल सिंह,माधव घटवारी, मुना मंडल,राजेश श्रीवास्तव, के त्रिपाठी उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *