धनबाद /झरिया /असलम अंसारी / लोदना पार्टी कार्यालय में हो ची मिन्ह का पुण्यतिथि मनाया गया इस कार्यक्रम में हो ची मिन्ह का तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान को संबोधित करते हुए राज्य सदस्य कामरेड सुरेश प्रसाद गुप्ता जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हो ची मिन्ह, दुनिया में कार्ल मार्क्स एंगेल्स लेनिन और स्टालिन की साम्यवादी परंपरा की एशियाई कड़ी माने जाने वाले विचारक थे हो ची मिन्ह वियतनाम के प्रथम राष्ट्रपति थे। वह गरीब परिवार से तथा कम पढ़े लिखे व्यक्ति थे ।वियतनाम की मुक्ति की लड़ाई लड़े जिसमें वह पूर्ण रूप से सफल हुए
झरिया लोकल कमेटी के सचिव कॉमरेड शिवबालक पासवान ने कहा कि वियतनाम के जननायक के रूप में जाने थे ।उनका सादा जीवन, वैचारिक दृढ़ता, साम्राज्यवाद उपनिवेशवाद विरोधी चेतना, अंतरराष्ट्रीय वाद संयोग तथा जनता से अटूट लगावो एवं अनुपम उदाहरण थे ।हमारे युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है ।उन्होंने वियतनाम की जनता को नेतृत्व दिया और अमेरिका को पराजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सदस्य कामरेड नौशाद अंसारी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित रामवृक्ष धारी, गोपाल लाल जिला सदस्य,,यदू पासवान, सुरेश पासवान ,प्रजा पासवान, दयानंद शर्मा ,विनोद धारी ,हेमंत बावरी ,भोला माली,रीना पासवान,आदि उपस्थित थे।