धनबाद/ गोन्दुडीह ओपी में पदस्थापित नई प्रभारी कंचन कुमारी को खरीकाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता , विद्यालय प्रबंध समिति मध्य विद्यालय खरीकाबाद , आगनवाड़ी सेविका व अन्य ग्रामीणों भाई -बहनों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत की गई एवं मुंह मीठा कराई गई।खरीकाबाद के संक्षिप्त सामाजिक कार्यों के संदर्भ में अवगत कराया गया।ओ. पी. प्रभारी द्वारा समाज के उत्थान में मिल जुलकर कार्य करने की बात कही गई।इस अवसर पर मुख्य रूप से रविंद्र कुमार राम , भोला नाथ राम , शांति देवी, दिलीप रवानी , शिवनंदन रवानी , उमेश भुइयां , जय कुमार भुइयां , अशोक भुइया , धर्मा कुमार भारती , मुकेश कुमार ठाकुर, सुनीता देवी, अमर कुमार, राजा कुमार, सूरज भुइया , विक्रम भुइया , नरेश भुइयां, विशाल कुमार , बसंत कुमार भुइया , विक्रम मांझी , सन्नी कुमार , भास्कर कुमार, महादेव ऋषि , प्रमोद कुमार, केवल कुमार , परमेश्वर भुइया , करण कुमार , बॉबी कुमार, नारायण शर्मा , कारू राम आदि सैंकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।इसके पश्चात गोंदुडीह ओ. पी. के समीप न्यू 9 नंबर दौड़ा के पास जल जमाव की विकट समस्या को देखने के लिए जन प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार राम व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा जल्द इस समस्या से समाधान करने की बात कही।