जल जीवन मिशन के तहत पाकुड़ के सभी ग्रामीण परिवारों को मिलेगा नल से जल; उपायुक्त

विनोद कुमार

पाकुड़: जल जीवन मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पाकुड़ के सौजन्य से रविंद्र भवन टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्घाटन माननीय महेशपुर विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी, माननीय विधायक लिटीपाड़ा दिनेश विलियम मरांडी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा माननीय विधायक, उपायुक्त समेत सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर कार्यशाला में स्वागत किया गया। महेशपुर विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नल से जल पहुंचाना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। सभी लोगों को मिलकर इसे धरातल पर उतारना है। यह योजना आमजनों के लिए वरदान साबित होगा उन्होंने कहा कि आमजनों को शुद्ध पेयजल मिलेगा, तो बीमारियां दूर होगी। इसलिए दृढ़ संकल्प के साथ योजना को धरातल पर उतारें। जब तक हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता नहीं फैलाया जायेगा तबतक यह कार्य सफल नहीं हो पाएगा। हमें बढ़-चढ़कर जल जीवन मिशन योजना के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देना हम सभी का कर्तव्य एवं दायित्व बनता है। खासकर जल सहिया दीदीयों से कहा की वह अपने- अपने क्षेत्र में जाकर इस योजना के बारे में हर घर में इस योजना के बारे में बतायें।

लिटीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना सब कुछ अधूरा है। जल जीवन मिशन के बारे में गांव, पंचायत, टोला स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि नल से जल देने की योजना का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि नल से जल देना सरकार का महत्वपूर्ण योजना है। सभी की सहभागिता से इस महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की योजना जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक पाकुड़ जिले के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिलेगा। जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु सामूहिक जनसहभागिता जरूरी है। आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की जनसहभागिता से योजना सफल होगी। जिला स्तर पर सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जल जीवन मिशन के विषय में समुचित जानकारी दी जायेगी, ताकि ग्रामीण इसका बेहतर लाभ उठा सकें। हर घर में नल से जल मिलेगा तो लोगों को लाभ होगा। उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिकता के तहत स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक भवन आदि अन्य सरकारी भवनों में नल से जल उपलब्ध कराया जाना है। नल से जल उपलब्ध कराने को लेकर उन्होंने जिले के पदाधिकारियों को जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने, लक्ष्य को पूरा करने की बातें कही, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध हो सके।

पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने कहा कि पानी की हर बूंद को बचाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जल नहीं तो जीवन नहीं। स्वच्छ भारत की उपलब्धियों के लिए जल जीवन मिशन बहुत महत्वपूर्ण है।

जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यशाला होना बहुत सौभाग्य की बात है। हमें पानी लाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है वह खुद चलकर मेरे घर आएगा। पानी का महत्व के साथ-साथ उनके गुणवत्ता पर भी ध्यान देना हम सभी का दायित्व कर्तव्य है। जल का संरक्षण करना भी हम सभी का दायित्व बनता है। पानी का बर्बाद ना करें।

अधीक्षण अभियंता बृजनंदन कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना का लक्ष्य वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम में हर परिवार को नियमित आधार पर पर्याप्त मात्रा और निर्धारित गुणवत्ता वाले पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। इस मिशन के तहत जलापूर्ति प्रणालियों का निर्माण, कार्य प्रबंधन, संचालन तथा उनके रखरखाव के लिए पंचायत तथा उसके समितियों के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। ग्राम, समुदाय में जल जीवन मिशन के प्रति अपनत्व की भावना उत्पन्न कराना होगा, क्योंकि ग्रामीण समुदाय और उसमें शामिल लोग ही इस मिशन के केंद्र में हैं।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक सुमन मिश्रा ने कहा कि पानी ही एक ऐसी चीज है, जिसके बिना एक पल भी नहीं रहा जा सकता। इसलिए पानी बचाना हम सब का कर्तव्य है। हर घर को नल से जल पहुंचाने की योजना में जन सहभागिता जरूरी है। इसलिए सभी को मिलकर समन्वय के साथ कार्य करना है। उन्होंने वीडियो क्लिप के माध्यम से जल जीवन मिशन के उद्देश्यों की जानकारी दी।

पानी बचाने के लिए दिलायी गयी शपथ

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों को पानी बचाने एवं उसके विवेकशील व समुचित उपयोग करने, पानी के हर एक बूंद का संचयन करने, कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में सहयोग करने, पानी को एक अनमोल संपदा मानते हुए इसका उपयोग करने, अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी पानी के विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करने आदि से संबंधित शपथ दिलायी। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव एवं पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद , पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, सहायक अभियंता अनुज मिश्रा, कनीय अभियंता दिनेश मंडल, चंदन कुमार, श्रीराम उरांव, जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रवीण मिश्रा, जल गुणवत्ता के जिला समन्वयक राकेश रोशन, जिला परामर्शी आईआईसी मोहम्मद इमरान आलम, सोशल मोबलाइजर वासुदेव समेत अन्य उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *