सरायकेला / गौड़ सेवा संघ क्षेत्रीय कमेटी महालिमोरूप के तत्वावधान में कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप पंचायत के जगन्नाथपुर गांव स्थित भगवान श्री कृष्णा मंदिर प्रांगण में सोमबार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।संध्या पांच बजे विधिवत पूजा मंडप का उद्घाटन पंडितों ,पुजारियों द्वारा किया गया एवं रात्रि नौ बजे से मध्य रात्रि प्रहर श्री कृष्ण जन्म तक विधिवत पूजा अर्चना जारी रहेगा।गौड़ सेवा संघ क्षेत्रीय कमेटी के सदस्य श्री हेमसागर प्रधान ने बताया कि कोरोना काल के संभावित तीसरी लहर के आशंका को देखते हुए सात दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी मेला का आयोजन इस बार नही किया जा रहा है केवल श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि क्षेत्र के जन्माष्टमी व्रती एवं श्रद्धालुगण जगत के पालनहार श्री मदनमोहन लड्डूगोपाल के जन्मोत्सव का सानिध्य प्राप्त कर सकें।उन्होंने आगे बताया कि देर शाम नौ बजे से लेकर मध्य रात्री श्री कृष्ण जन्म तक सम्पूर्ण विधि विधान से जन्माष्टमी पूजन होगा तत्पश्चात रात्री श्री कृष्ण जन्म के उपरांत भक्तगण श्री कृष्णा के बाल स्वरूप के दिव्य दर्शन करेंगे एवं तत्पश्चात श्रद्धालुओं के मध्य प्रसाद वितरण किया जाएगा एवं मंगलवार दिन के पूजा के बाद शाम को आरती पूजन के पश्चात श्री कृष्ण विग्रह को स्थानीय जलाशय में विसर्जीत किया जाएगा इन सम्पूर्ण कार्यक्रम में कोरोना निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।बताते चलें कि खरसावां एवं सरायकेला क्षेत्र का जगन्नाथपुर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला काफी प्रसिद्ध है कोरोना काल के कारण पिछले साल एवं इस साल भी मेला का आयोजन नही किया जा रहा है इससे लोगों में निराशा का माहौल बना हुआ है।जगन्नाथपुर श्री कृष्णा मंदिर प्रांगण में सोमबार सुबह से ही भक्तों की चहलकदमी देखी गई बच्चे बड़े सभी मे उत्साह का माहौल बना हुआ है स्थानीय लोग अपने अपने घरों को श्री कृष्णा आगमन को लेकर विभिन्न रंग विरंगे फूलों से सजाकर बाल गोपाल के आगमन को लेकर प्रतीक्षारत देखे गए।