गम्हरिया। झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो ने कहा कि टाटा स्टील ने हमारी मांगें मानकर आदिवासी-मूलवासियों का सम्मान किया है। यह जीत हमारी एकता एवं संगठन पर अटूट आस्था का परिणाम है। हमारा संघर्ष हक, अधिकार एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए था। हमने कभी स्वार्थ की राजनीति नहीं की। आदिवासी, मूलवासी, विस्थापित, प्रभावितों के मांगों को लेकर वर्षों की इस संघर्ष का सुखद परिणाम सामने आया। जमीनदाताओं को उनका हक मिला।
खाली जमीन में 6 माह में लगेंगे बड़े प्रोजेक्ट
महतो ने कहा कि टीजीएस परिसर स्थित खाली भूखंड पर अगले 6 माह में नये प्रोजेक्ट स्थापित करने का भरोसा दिया है। उक्त प्रोजेक्ट में इस क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगार तकनीकी छात्र-छात्राओं को नियोजन प्रदान किया जाएगा। इसके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह मिली की ट्रेड एप्रेंटिस में सभी पढ़े लिखे युवकों को मौका देकर तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर दिया है। कहा कि वर्षों से नियोजन की आस में बैठे मेडिकल हो चुके करीब 26 विस्थापित युवकों की बहाली वार्ता के दूसरे दिन सोमवार से शुरू हो चुकी है।
विस्थापित-प्रभावितों को उनका हक देने आये अन्य कंपनी
इस अवसर पर केंद्रीय सचिव रंजीत प्रधान ने कहा कि झामुमो ने सदैव शोषण के खिलाफ आवाज उठाकर जरूरतमंदों को उनका हक और अधिकार दिलाती है। टाटा स्टील से सीख लेकर अन्य कंपनी भी स्थानीय विस्थापित प्रभावितों को उनका हक एवं अधिकार देने के लिए आगे आये। कहा कि विधायक सह मंत्री चम्पई सोरेन के अथक प्रयास का परिणाम रहा कि क्षेत्र के विस्थापित-प्रभावितों की वर्षों पुरानी लंबित मांगें पूरी हुई। कार्यक्रम को केन्द्रीय सचिव रामदास टुडू, बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष छायाकांत गोराई, बीरेंद्र प्रधान, महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका मंडल, पितवास प्रधान, दीपक मंडल, अमृत महतो, भोमरा मांझी, भोंडा बेसरा, महेश्वर महतो, जगदीश महतो आदि ने संबोधित किया।
जश्न में पांच हजार से अधिक लोग थे शामिल
झामुमो एवं विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा के करीब पांच हजार से अधिक सदस्यों ने उपरबेड़ा मैदान में उपस्थित होकर अपनी जीत का जश्न मनाया, वहीं विजय सभा के माध्यम से टाटा स्टील प्रबंधन के प्रति आभार जताया। रविवार को राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक चम्पई सोरेन के नेतृत्व में टाटा स्टील प्रबंधन के शीर्ष अधिकारियों के साथ लंबी वार्ता के बाद उनकी सभी मांगे मान ली गयी थी। इसके बाद सोमवार को टीजीएस एवं टीएसएलपी गेट जाम कार्यक्रम को स्थगित करते हुए उपरबेड़ा मैदान में विजय सभा का आयोजन किया गया था।
मोटर सायकिल जुलूस की शक्ल में पहुंचे थे सैकड़ों कार्यकर्ता
आदित्यपुर,कांड्रा एवं गम्हरिया क्षेत्र से काफी संख्या में कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस से उपरबेड़ा मैदान पहुंचे थे। आसंगी से केंद्रीय सदस्य बीरेंद्र प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे। कांड्रा से झामुमो के वरिष्ठ नेता कृष्णा बास्के एवं जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा के नेतृत्व में सैकड़ों किसान उपरबेड़ा मैदान पहुंचे। नगर उपाध्यक्ष शंकर मुखी के नेतृत्व में सौ से अधिक कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ मोटरसाइकिल से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान दुग्धा समेत अन्य क्षेत्रों से हल बैल लेकर भी काफी संख्या में किसान पहुंच गए थे।
इस अवसर पर थे मौजूद
इस अवसर पर कृष्णा बास्के, राम हांसदा, राजेश भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप महतो, मोहन बास्के, इंद्रजीत महतो, गोरा बर्मन, बंकिम चौधरी, बीटी दास, अमीन मंडल, गणेश चौधरी, गुरुचरण मुखी, डब्बा सोरेन, दिलीप गोराई, बासुदेव महतो, प्यारेलाल प्रधान, बेनी माधव महतो, दुबराज महतो, राजेश गोप, बिरेन महतो, पिंटू महतो, सरोज मुखर्जी, आकाश दास, मंगल मांझी, अनिल सोरेन, लाल महतो आदि उपस्थित थे।