पुटकी /धनबाद / स्वo प्रभु महतो की पुण्यतिथि पर पुटकी चौक में सत्तारूढ़ सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने उनके तस्वीर पर माल्यर्पण कर उन्हें याद कर नमन किया.कार्यक्रम में जिलासचिव पवन महतो, केंद्रीय सदस्य जग्गू महतो,जिला संगठन सचिव मदन महतो,गणेश महतो,शंकर किशोर महतो, दिवाकर महतो, महेंद्र महतो शिवलाल महतो,मलिन्दर महतो,मन्टू कुमार चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Categories: