धनबाद : सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि नगर निगम या सरकार के द्वारा निर्मित श्मशान घाटों को बहुत ही अच्छा और स्वच्छ बनाया गया परंतु श्मशान घाट हो या कब्रिस्तान सरकार के द्वारा चार से पांच करो रुपए में बनाया गया पानी, बिजली, पार्क, शेड, जनरेटर इत्यादि सभी सुविधा उपलब्ध है उसकी देखभाल जनता की जिम्मेवारी होती है। तथा दीवारों पर कुछ ना लिखें घरो के कपड़ों इत्यादि को श्मशान घाट में फेंके,तथा जहां-तहां पान पराग गुटखा खैनी इत्यादि खाकर ना थूके ।
सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के द्वारा सभी जनता से अपील करती है कि सरकार के द्वारा सभी सरकारी संपत्ति जनता अपनी संपत्ति मांगता देखभाल करें ताकि समाज को एक अच्छी संदेश तथा साफ और स्वच्छ वातावरण मिल सके जिससे आने वाले पीढ़ी इस कार्य को बरकरार रखकर आगे की ओर अग्रासित होंगे। सरकार पर्यावरण को लेकर एवं शादी विवाह में दहेज प्रथा को लेकर तथा वैक्सीन की मुफ्त व्यवस्था को लेकर सरकार लोगों को जागरूक कर रहे हैं तथा इस पहल को देखते हुए सर्वधर्म सामूहिक विवाह के द्वारा जन जागरूकता अभियान रणधीर वर्मा चौक पर तख्ती लेकर हर तरह का संदेश लोगों को जानकारी देने का यथासंभव प्रयास किया जा रहा है। अभी करोना काल में हमेशा मास्क इस्तेमाल करें बार-बार हाथ की सफाई जरूर करें। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद द्वारका प्रसाद तिवारी, सुशील कुमार श्रीवास्तव, मनजीत सिंह, विक्रम सिंह, तारक नाथ दास ,अशोक पंडित, संजय तिवारी, उदय साहू, गणेश शर्मा, विजय झा आदि ने भाग लिया।