इनर्जी इंटरनेशनल के सातवें यूनिट का उद्घाटन
धनबाद। बरवाअड्डा कृषि बाजार समिति कैंपस में डिलक्स शौचालय का उद्घाटन शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी के हाथों फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने इनर्जी इंटरनेशनल के संस्थापक अध्यक्ष विजय नारायण झा
उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार ,
शौचालय के संचालकों को बधाई दी। उन्होंने कहा इस शौचालय का फायदा यहाँ के व्यापारियों व आम लोगों को मिलेगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इनर्जी इंटरनेशनल के द्वारा गया गया यह प्रयास अत्यंत ही सरहानीय है।
विजय नारायण झा ने बताया कि विगत 30 वर्षों से स्वच्छता अभियान के तहत सभी वर्गों को स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने का प्रयास संस्था करते आ रही हैं।
इनर्जी इंटरनेशनल झारखण्ड शाखा के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि यह विजय नारायण झा की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। 30 वर्ष पूर्व उन्होंने एक शौचालय से शुरुआत की और धीरे – धीरे इसका प्रसार देश भर में हुआ। धनबाद में हमारी संस्था का यह सातवां यूनिट है। शौचालय का जीर्णोद्धार करके इसे डिलक्स शौचालय का रूप दिया गया है। यहाँ विकलांगो एवं महिलाओं के लिए भी अलग से शौचालय की व्यवस्था है। उन्होंने कहा जल्द ही रणधीर वर्मा चौक स्थित कृषि बाजार कैंपस में संचालित सार्वजनिक शौचालय को भी डिलक्स शौचालय में तब्दील किया जाएगा। उन्होंने बताया झारखण्ड में संस्था का लगभग 70 यूनिट जिसमे 30 डिलक्स शौचालय हैं।
मौके पर कृषि बाजार समिति के सचिव , मयंक , अमनदीप पांडेय , राजेश साह , गौरी शंकर झा , प्रवीण कुमार , पवन सिंह मौजूद थे।