अक्षय है शिक्षा रूपी संपति:: वी के त्रिपाठी

सरायकेला / श्री झारखंड सीमेंट लिमिटेड प्लांट हांसदा,खरसावां के अधीन कार्य कर रही श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप स्थित अर्जुन पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तक वितरण किया गया।साथ ही पुस्तकालय में सरल पठन पाठन के उद्देश्य से दस कुर्सी भी दिया गया। इस अवसर पर श्री झारखंड सीमेंट लिमिटेड प्लांट हांसदा खरसावां के वरिष्ट प्रबंधक बीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि ग्रहण किया गया शिक्षा रूपी संपति कभी भी ना बेकार होगा ना नष्ट होगा ना चोरी होगा । यह सम्पूर्ण रूप से अक्षय है यह कभी भी कम नही होता।यह एक ऐसा संपति है जिसे जीवन भर इस्तेमाल कर खुशहाल जिंदगी जी सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए

पुस्तकालय को भविष्य में भी हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही।कंपनी के सीएसआर के वरिष्ठ पदाधिकारी बद्रीनाथ डे ने विद्यार्थियों को सफलता प्राप्ति के लिए लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने की बात कही। कंपनी के एच आर डिपैटमेंट के वरिष्ठ पदाधिकारी यशवंत कुमार ने विद्यार्थियों को मन एवम ध्यान लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने श्री झारखंड सीमेंट लिमिटेड एवं कंपनी सभी अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा श्री सीमेंट कंपनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि असफलता ही सफलता की कुंजी है। अतः उन्हें अपने असफलता से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि और ज्यादा मेहनत करके अच्छी सफलता प्राप्त करने पर बल दिया। कार्यक्रम की शुरुवात माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में स्वागत भाषण ग्रामप्रधान जितमोहन महतो ने दी।संचालन हेमसागर प्रधान ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन धर्मेंद्र प्रधान ने दिया।मौके पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी बद्रीनाथ डे,यशवंत कुमार,मुरूप के ग्राम प्रधान जितमोहन महतो, भैरव प्रधान, मनोरंजन प्रधान, अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, माधव प्रधान, शिबू , राजा, विकास, देवाशीष, मृत्युंजय, संतोष, नरेश, तारा, कल्पना,रीना,खुशी, सरस्वती,अनिमा,समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *