सरायकेला : उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निदेशानुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय चांडिल में प्रखंड विकास पदाधिकारी चांडिल श्री मनीष कुमार के अध्यक्षता में वृद्धजनों हेतु विशेष पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मनीष कुमार एवं प्रखंड कर्मी के द्वारा शिविर में 58 वृद्धजनों को पेंशन योजना से लाभान्वित करने हेतु आवेदन की स्वीकृति की गई।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चांडिल श्री मनीष कुमार ने कहा विगत कई दिनों समाचार पत्र, सोशल मीडिया एवं न्यूज़ चैनलों के माध्यम से वृद्ध जनों के पेंशन योजना से वंचित रहने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय में वृद्ध जनों हेतु पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा तत्काल प्रखंड के रिक्त कोटे को पूर्ण किया जा रहा है। जैसे-जैसे आवेदन प्राप्त होंगे विभाग को सूचित कर सभी योग्य लाभुकों को पेंशन योजना से जोड़ने हेतु कार्य किया जाएगा।