दुमका: काठीकुंड प्रखण्ड अंतर्गत अवैध कोयला कारोबारियों पर स्थानीय पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने अवैध कोयले के साथ व्यवसायियों को गिरफ्तार किया है साथ ही बाइक को भी जब्त किया है। यह कार्रवाई काठीकुंड सालदाहा मुख्य सड़क पर दलदली के समीप की गई। थाना प्रभारी साकिब तनवीर ने बताया कि रास्ते में पुलिस द्वारा गस्ती किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने व्यवसायियों को अवैध कोयला के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बनाए जा रहे ईट भट्ठों में बाइक, ऑटो एवं पिकअप वैन से कोयले को खपाया जा रहा है। बाइक पर तीन से चार क्विंटल तक कोयला लादकर ईट भट्ठा तक पहुंचाया जाता है।
Categories: