धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। पश्चिम बंधा बस्ती में वंचित मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में वंचित महिलाओ को रोजगार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करिश्मा खातून ( अध्यक्ष) के नेतृत्व में सम्पान हुई। मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद , झारखण्ड महासचिव सुनील कुमार वर्मन, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डे, और झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान उपस्थित हुए।
रोजगार शिविर को संबोधित करते हुए , झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान जी को धन्यवाद दिए जो पटना से चल कर हमारे रोजगार से पिछड़े बस्ती में उपस्थित हुए, हम बहाने लोग रोजगार के बिना दूसरे राज्यों में रोजगार कर के अपने परिवार के साथ साथ उन राज्यों के विकास में हम भूमिका हमलोग की रहती है मैं चाहता हु की अपनी झारखण्ड राज्य में रह कर अपने राज्य की विकास में हमारा भी योगदान रहे। मैं श्री चौहान जी से मांग करती ही की आप के मध्यम से या सरकार के मध्यम से हामारे पिछड़े गांव में ही रोजगार की व्यवस्था किया जय ताकि हमलोग अपने परिवार के साथ रह कर हमलोग रोजगार कर सके। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डे जी ने ध्यानपूर्वक सभी बातो को सुना और उन्होंने वादा किए हमारी मोर्चा लगातार प्रयाश कर करी है की आप के गांव में ही रोजगार हो।हमलोग सरकार, ओर उद्योगपति के संपर्क में हु बहुत जल्द आप लोगो को रोजगार मुहैया होगा। अन्त में झारखंड प्रभारी श्री चौहान ने कहा फिल्हाल हमलोग सिलाई प्रशिक्षण शिविर लगा कर आप लोगो को रोजगार से जाऊंगा फिर मैं कुछ प्रोडक्ट के मध्यम से व्यापार से भी आप लोगो को जाऊंगा, जैसे हमारे पास चाय, सर्फ, मसाला, तेल इत्यादि। रोजगार शिविर को सुचारू रूप से चलने के लिए कमिटी का गठन किया गया, अध्यक्ष, करिश्मा खातून, सचिव, प्रवीण खातून, कोषाध्यक्ष, रीता राय, सक्रीय सदस्य के रूप में चयनित, शाहजंहा बीबी, मंजू कुमारी, सुमित्रा राय, सवीना बीबी, नूरजंह बीबी रोशन आरा, संजीता शर्मा, बबिता मंडल, बेबी मंडल, संध्या महतो, सुलोचना महतो, मंजू राय, मेनका राय, मंजू वर्मा।