विभिन्न कार्य हेतु सौंपी गई जिम्मेदारियों को ससमय पूर्ण करने के लिए दिए निर्देश
सरायकेला/ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु किए जा रहे तैयारियों का समीक्षा किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त महोदय ने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों का क्रमवार समीक्षा किया. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा बिरसा मुंडा स्टेडियम मुख्य समारोह स्थल के मुख्य द्वार पर हैंड सेनीटाइजर, फेस मास्क एवं कोविड-19 टेस्ट को लेकर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया, उन्होंने नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को मुख्य समारोह स्थल की साफ सफाई तथा रंग-रोगन कार्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारी को सौंपी गए जिम्मेदारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त महोदय के साथ डीआरडीए निदेशक श्रीमती उमा महतो, सामान्य शाखा उप समाहर्ता श्रीमती प्रियंका सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी सरायकेला, नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.