धनबाद /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) 9 अगस्त, क्रांति दिवस के नाम से जाना जाता है वही मौके पर निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व विशाल रैली निकाली गयी. इस रैली का मुख्य उद्देश केंद्र सरकार सीधा निशाना साधा और उनके क्रियाकलापों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. इसी बीच एक नारा प्रस्तुत की गई ! देश में विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करो और एफडीआई का बहिष्कार करो अपने भारत में बना हुआ स्वदेशी चीजों को अपनाने पर जोर दिया जाय, वही केंद्र सरकार लगातार कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग की गयी.
विधायक अरूप चटर्जी ने कहा यह रैली निकालने का मंशा यही थी की 9 अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर स्वदेशी को अपनाने और विदेशी को छोड़ने के लिए आंदोलन किया गया था. आज अपने ही देश में काफी विदेशी समान बिकते हुए देखा लेकिन अपने देश मैं बना सामान किसी भी ने नहीं अपनाया इसी का खिलाफ प्रत्येक को स्वदेशी सामान अपनाना होगा वही विदेशी सामान इस्तेमाल पर काफी जोर दिया जा रहा है जिसे तुरंत बंद कर देना चाहिए और साथ ही एफडीआई को भी पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहिए. मासस नेता अरूप चटर्जी 2 दिन पूर्व छात्रों पर धनबाद एसडीएम के द्वारा हुए लाठीचार्ज की घटना को निंदनीय बताया और जल्द से जल्द अधिकारी को सस्पेंड करने की बात कही