जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मुकाम….फिर नहीं आते
गम्हरिया। जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मुकाम… फिर नहीं आते, तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती….नजारे हम क्या देखे, मेरे नयना..सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा..और एक से बढ़कर एक किशोर दा के नगमों से यादगार बन गया बुधवार की शाम। गम्हरिया स्टेशन रोड स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश स्कूल में एजी कलाकार ग्रुप की ओर से पार्श्व गायक स्वर्गीय किशोर कुमार के जन्मदिन के अवसर पर संगीत समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने किशोर कुमार के जन्म दिवस पर केक काट कर एवं उनके गाये गीत से समारोह का शुभारंभ किया। कहा कि जीवन के हर पहलुओं को किशोर दा ने संगीत में पिरोया है। उनकी आवाज में ईश्वर का निवास था। इस दौरान सिंह ने अपनी जादुई किशोर दा की गीत से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इससे पूर्व किशोर कुमार एवं आज संस्था के संस्थापक स्वर्गीय बीके लाल के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर कलाकारों द्वारा किशोर कुमार के गीतों की प्रस्तुति की गयी। इस दौरान संगीत कलाकार गौतम गोराई ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण कलाकारों के रोजगार पर गंभीर असर पड़ा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इस मौके पर पुरेन्द्र नारायण सिंह, गौतम गोराई, संजय स्वर्णकार, बाबूलाल दास, गायिका श्वेता मुखर्जी, पंकज स्वरूप, शुक्ला स्वरूप, एस डी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता उपस्थित थे।