ट्रक व बाइक टक्कर में एक युवक की मौत एक घायल

0 Comments

सड़क दुर्घटना में साला की मौत जीजा घायल।

बिरनी/गिरीडीह/बिरनी थाना क्षेत्र के रांची- देवघर मुख्यमार्ग पर बिरनी प्रखंड मुख्यालय के समीप बुधवार को सुबह नौ बजे एक मालवाहक 407 ट्रक व बुलेट बाइक की टक्कर में बुलेट सवार जीजा- साला गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने दोनों को एम्बुलेंस से बिरनी सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक ने घायलों की जांच के बाद गंभीर रूप से जख्मी 30 वर्षीय विकास यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके 25 वर्षीय जीजा राजकुमार यादव को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक साला विकास यादव गिरिडीह के घोड़थम्भा ओपी के बदडीहा गांव निवासी हैं जबकि जीजा राजकुमार यादव कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र के अंबाडीह का निवासी हैं। बताया जाता है कि जीजा साला किसी काम से अपने बुलेट से सरिया जा रहे थे। इसी बीच बिरनी प्रखंड मुख्यालय के समीप ट्रक जेएच 01सी उ/6849 ने बुलेट जेएच 12भी/2412 को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे बुलेट पर सवार जीजा साला ट्रक के नीचे आ गए ओर वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना तुरंत बिरनी थाना को दी गई। सूचना पाते ही थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह, एसआइ बिपीन कुमार, एएसआइ नवीन कुमार मिश्रा घटनास्थल पहुंचे। ओर घटना की ग्रामीणों से जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। घटना की सूचना जख्मी व मृतक के स्वजनों को दी गई। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर चालक सुभाष राय समस्तीपुर (बिहार) को हिरासत में ले लिया है ट्रक मालिक रांची के बताया गया ट्रक में भुनेश्वर (उड़ीसा) से घर का सामान लोड कर पूर्णिया बिहार जा रहा था। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *