धनबाद :– तोपचांची झील में तैरता हुआ शव मिला. वह शव धनबाद के व्यवसायी पवन खंडेलवाल है, शनिवार को यह कह कर घर से बाहर निकले थे कि काम के सिलसिले में जा रहे हैं.पवन के घर पहुंचने का इंतजार कर रहे परिजनों को रविवार सुबह तोपचांची झील में शव मिलने की सूचना मिली. रविवार को पवन की शादी की सालगिरह भी थी.इस दिन घर में माैत की खबर पहुंची, कोहराम मच गया.केंदुआ निवासी पवन खंडेलवाल धनबाद शहर के रे टॉकीज के पास स्वादिष्ट होटल का संचालन करता था. का शव रविवार की सुबह तोपचांची झील में तैरता हुआ मिला. वह शनिवार को यह कह कर घर से बाहर निकले थे कि काम के सिलसिले में जा रहे हैं.पवन के घर पहुंचने का इंतजार कर रहे परिजनों को रविवार सुबह तोपचांची झील में शव मिलने की सूचना मिली. रविवार को पवन की शादी की सालगिरह भी थी.इस दिन घर में माैत की खबर पहुंची, कोहराम मच गया.केंदुआ निवासी पवन खंडेलवाल धनबाद शहर के रे टॉकीज के पास स्वादिष्ट होटल का संचालन करता था.