गीदम जावंगा ऑडिटोरियम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक,छात्रा आकांक्षा वर्मा को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान से किया सम्मानित

0 Comments

दन्तेवाड़ा के गीदम जावंगा आडियोटोरियम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक आहूत की गई। जिसमें सभी ब्लॉक के बीईओ, बीआरसी, संकुल समन्वयक, संकुल प्राचार्य समेत शिक्षक मौजूद थे। कलेक्टर दीपक सोनी ने 12 वी की परीक्षा में जिले की प्रावीण्य सूची में अव्वल  छात्रा आकांक्षा वर्मा को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान के सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने सम्बोधित करते हुए संकुल प्राचार्य और समन्वयकों से स्कूलों को श्रेष्ठ बनाने की जिम्मेदारी आपकी है इसलिए आपको यह करके दिखाना है*।

दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के गीदम स्थित जावांगा ऑडिटोरियम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त ब्लॉक के बीईओ एबीईओ बीआरसी संकुल समन्वयक संकुल प्राचार्य मौजूद थे कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा ने नवनियुक्त संकुल प्राचार्य एवं संकुल श्रमिकों को बधाई देते हुए विभाग की समस्त योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी का भरपूर निर्वहन करने की बात कही इस दौरान दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक कुमार सोनी ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में जिले की प्रावीण्य सूची में अव्वल कुमारी आकांक्षा वर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया कलेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि आप पर समूचे जिले की शिक्षा व्यवस्था को अच्छे से निर्वहन करने की जिम्मेदारी है जिसका बखूबी आपको पालन करना है नवनियुक्त  संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयको से कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों को श्रेष्ठ बनाने की जिम्मेदारी आपकी है जिसे आपको करके दिखाना है। इस दौरान तहसीलदार प्रीति दुर्गम,  शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, परियोजना अधिकारी एस एल सोरी समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *