सिन्दरी / (संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय)आज भारतीय जनता पार्टी मुख्य कार्यालय सिन्दरी में धनबाद जिला ग्रामीण भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी राजेश चौधरी जी को सिंदरी के सारे वरिष्ठ और प्रमुख कार्यकर्ताओ ने नगर मंत्री विजय कुमार नहा की अगुवाई मे सम्मानित किया। श्री नाहा जी ने राज तिलक लगाकर और पगड़ी पहनाकर शंख बजा कर सम्मानित किया l
इस मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य विजय सिंह ने सम्मानित भाषण में सिंदरी में सद्भाव स्थापित करने की बात कही उन्होंने कहा की सिंदरी में कोई भी गुंडा नहीं है, सारे अपने भाई बंधु हैं सभी से सामंजस्य बनाकर काम करने की जरूरत है। गलत बयान बाजी से आपसी सामंजस्य बिगड़ेगी भाजपा संगठन का कार्य संगठन को संगठित करना है, ना कि गलत बयान बाजी कर शांत सिंदरी के माहौल को खराब करना।
इस समारोह में मुख्य रूप से भाजपा नेता शैलेश सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष द्वय अरविंद खत्री, मनोज मिश्रा, रासबिहारी पाठक, शशी सिंह, अभिषेक बाजपेई, सूरज सिंह, देवेंद्र कुमार, स्वयंबर यादव, संजय बावरी, विकास बावरी, रवि शंकर यादव, मनोज कुमार, धनंजय सिंह, आदि अनेकों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया l