ग्रामीण जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ लें – आर के गोप

0 Comments

सरायकेला प्रखंड के अन्तगर्त गुराडीह में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में “द्विदिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम

सरायकेला / राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड के अन्तगर्त गुराडीह में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में “द्विदिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” का समापन मंगलवार को किया गया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम समन्यवक हेमसागर प्रधान ने बताया कि यह श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 से 27 जुलाई,2021 को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने विधिवत किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी के कारण लोग केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह रहे हैं। इसी कारण उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास संतोषजनक ढंग से नहीं हो पा रहा है जो समाज की बिडम्बना है। आज समाज में महिलाओं को जागरूक करना नितान्त आवश्यक है। आगे श्री गोप ने ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन हेत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम अपने हुनर को विकसित करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कोरोना महामारी पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों से टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया तथा भविष्य में आने वाले तीसरी लहर के प्रति आगाह किया तथा इस रोग से बचने हेतु जरूरी सुझाव दिया।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंहदेव ने अपने सम्बोधन में बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीणों में जागरूकता का संचार होगा तथा वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित होंगे। इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम लोगों के प्रगति तथा मार्गदर्शन में अत्यंत सहायक सिद्ध हो सकता है।कार्यक्रम में वन विभाग के प्रभारी वनपाल त्रिदीव महतो,मोहितपुर वन परिसर ने भी वन विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।अपने सम्बोधन में उन्होंने मानव जीवन बचाने के लिए वृक्षारोपण की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने जीवन ज्योति बीमा योजना,आयुष्मान भारत योजना, कौशल विकास योजना,लेबर कार्ड बनाने का निबन्धन प्रक्रिया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दिया।
इस कार्यक्रम में कुल 40 महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बोर्ड की ओर से 2 दिन का दैनिक भत्ता 500 रु उनके बैंक खाते में डी बी टी योजना के तहत प्रदान किया जाएगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलता महतो,सुषमा महतो,रीना महतो,बसुमता देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *