जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ संचालित योजनाओं को लेकर की गई बैठक

सत्येन्द्र मित्तल

चतरा।समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त, श्री दिव्यांशु झा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को पूर्ण करते हुए विभिन्न मदों में शेष बची हुई राशि को शत प्रतिशत 31 मार्च तक खर्च करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त महोदय द्वारा लेबर रूम की समीक्षा करते हुए इस अपग्रेडेशन कराने का निदेश दिया गया साथ ही सभी लंबित भवनों उप स्वास्थ्य केन्द्रों, पी.एच.सी. केन्द्र बनकर तैयार है उसे हैंडवोवर करने का निदेश दिया गया। एच डब्लू सी का समीक्षा करते हुए निदेश दिया गया कि डाटा को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित किया जाय।जिले में चल रहे कोविड 19 वैक्सिनेशन लेने वालों की स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए वैक्सिनेशन का कार्य शत प्रतिशत कराने का निदेश दिया गया।तेजश्वनी योजना के तहत पीपीटी के माध्यम से उपायुक्त को बताया गया कि इस योजना के तहत 14 वर्ष से 24 आयु वर्ग की किशोरी काम करती है। इस पर उपायुक्त महोदय द्वारा निदेश दिया गया कि समन्वय स्थापित करते हुए एनेमिया की जांच स्वास्थ्य विभाग की आर.बी.एस.के. टीम द्वारा कराया जाय। साथ ही निदेश दिया गया कि तेजश्वनी योजना के तहत बेहतर शिक्षा हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, चतरा से समन्वय स्थापित करते हुए साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही निदेश दिया गया कि इनके बीच खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतु अप्रैल माह में टूर्नामेंट का आयोजना कराया जाय।

उक्त बैठक में सिविल सर्जन,डब्लू एच ओ के एस एम ओ डाॅ. दीपक कुमार, डाॅ. पंकज कुमार सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अकांक्षी जिला के निलेश भट्टाचार्य, आशीश कुमार, सभी डी.डी.एम/डी.पी.एम एवं तेजश्वनी योजना से लोग उपस्थित थे।जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ संचालित योजनाओं को लेकर की गई बैठक।जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को यथाशीघ्र मुख्यमंत्री शुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एंव अन्य संचालित योजनाओं की उपलब्धि शत प्रतिशत यथा शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *