धनबाद /कतरास/ बाघमारा थाना क्षेत्र के गोपालपुर आदिवासी गांव स्थित जंगल से 25 वर्षीय आदिवासी युवक सतेंद्र सोरेन का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलने के बाद यहॉ सनसनी फैल गई। बाघमारा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। मृतक गोपालपुर गांव के मोतीलाल सोरेन का पुत्र बताया जाता है। मोतीलाल ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र बुधवार की शाम से गायब था। पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर गांव के ही महादेव हेम्ब्रम की पत्नी चम्पा देवी तथा उसकी पुत्री से पूछताछ कर रही है। मौके पर पहुँचे तोपचांची सर्कल इंस्पेक्टर राजकपूर ने प्रेम प्रसंग की आशंका व्यक्त की है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है
Categories: