बोकारो । बोकारो के बिरसा चौक पर आम नागरिक मंच के बैनर तले पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के मूल्य में वृद्धि व महंगाई वृद्धि के विरोध में जमकर नारा लगाया और सरकार के द्वारा डीजल पेट्रोल रसोई गैस के मूल्य में तानाशाही रवैया अपनाने के खिलाफ जमकर नारा लगया। आम नागरिक मंच ने प्रदर्शन के दौरान अपने हाथों में कई स्लोगन लिखे तख्ती पकड़े हुए थे। हाल के कुछ माह में ही महंगाई तेजी से बढ़ी है और लोगों के रसोई से तेल रिफाइन पर आफत कर दिया है। रोटी चावल दाल तेल के मूल्य में अत्यधिक वृद्धि ने आम जनता की कमर तोड़ दी है।
Categories: