धनबाद। भुली शिवपुरी में नया प्राथमिक विद्यालय में एस एम सी प्रशिक्षण के तहत बी ई ई ओ कामेश्वर महतो, बीपीओ अनिल महतो, बीआरपी सीनू मंडल ने सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। सदस्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया कि कैसे बाल अधिकार को लेकर काम करना है। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों को प्रशिक्षण मिलने से विद्यालय के सेह सामाजिक स्तर पर भी बाल अधिकार को संरक्षण देने में सहायक होगा और बच्चो को विद्यालय से जोड़ने व विद्यालय में बच्चो के बने रहने में सहायता होगी व वंचित वर्ग के बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रणाली से जोड़ना सम्भव हो सकेगा।
एस एम पी प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य सह सचिव रविन्द्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष अशोक भुईयां उपाध्यक्ष नरेश रजक, शिक्षक बबलू राय , सदस्य पूनम देवी, झानू देवी, बबली देवी, विश्वजीत कुमार, किरण देवी, संजय ठठेरा, नंदन कुमार आदि शामिल हुए