गम्हरिया/ गम्हरिया का छात्र ने पटना में खुदकुशी कर ली।मृतक छात्र का नाम राजा बाबू बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिय निवासी उमेश कुमार निर्मल का भगीना राजा बाबू केपीएस से मैट्रिक पास करने के बाद सीएसपी कॉलेज समस्तीपुर से इन्टर में दाखिला लिया था। वह वर्तमान में कॉलेज बंद रहने के कारण वह पटना के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे दिन में वह स्वयं वीडियोकॉल कर अपने मामा से बात की। इस क्रम में उसने जाने की बात की तथा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पटना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में पोस्ट मार्टम कराया गया। परिजन पटना पहुंच चुके हैं। घटना के कारणों का पता नही चला है। राजा के पिता का बचपन में ही मृत्यू हो गई थी उसके बाद से वह अपने मामा के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था।